Pages

Wednesday, 20 February 2013

2 day Bharat band 20th Feb


Common Man: ना खुद काम करते हो, ना हमे
जब बंद किया है तुमने तो कारण भी बताओ,

Activist:बंद किया है हमने, पता नही क्यों,
जो कोई काम करेगा, तोड़ देंगे उसको।

Common man: 
हे राम, या अल्लाह बचाओ हमें इस आग से,
जो करते है भारत बंद,जो करते है भारत गंद,
बचाओ हमें इसके भाग से,

आओ जलाये लौ, हम सब अपनी हिम्मत में
ताके हम हो मुक्त, दुनिया की इस ज़िल्लत से,

दुनिया हमें कहती है कमज़ोर और लाचार सी,
क्योंके करते है हम भारत गंद  अपने दुराचार से,

Burn the fire within you against band without valid reasons,
Written this blog, bcoz i do not find a valid reason for today's stike, which caused Rs 20000 crore loss in international market, which in turn depriciate rupee and further price hike in crude and other esseential comodity...


No comments:

Post a Comment