ज़िन्दगी के लम्हों को जीना सीखो,
हर पल हर दम बढ़ना सीखो,
राहों में आयेंगी कई मंजिले,
इन मंजिलो को पाकर बढ़ना सीखो,
चाहे कितने भी गम आये इस जहाँ में,
चाहे तुफानो से हो जाये सामना,
चाहे बढ़ना पड़े समुन्दरो को चीर कर,
हर पल हर दम जीतना सीखो,
ज़िन्दगी के लम्हों को जीना सीखो,
हर पल हर दम बढ़ना सीखो
हर पल हर दम बढ़ना सीखो,
राहों में आयेंगी कई मंजिले,
इन मंजिलो को पाकर बढ़ना सीखो,
चाहे कितने भी गम आये इस जहाँ में,
चाहे तुफानो से हो जाये सामना,
चाहे बढ़ना पड़े समुन्दरो को चीर कर,
हर पल हर दम जीतना सीखो,
ज़िन्दगी के लम्हों को जीना सीखो,
हर पल हर दम बढ़ना सीखो
No comments:
Post a Comment